◆ यह आवश्यक नही कि चुनाव के पहले यह घोषणा करें कि पीएम कौन बनेगा – निर्मल खत्री
अयोध्या। इण्डिया गठबंधन द्वारा सिविल लाइन स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । प्रेस वार्ता में पूर्व सांसद निर्मल खत्री ने कहा कि 1977 जब जनता पार्टी चुनाव जीती थी तब पहले से यह नही तय किया गया था कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा। जीतने के बाद तय किया गया कि मोरार जी देसाई प्रधानमंत्री बनेंगे। यह कोई आवश्यक नही है कि चुनाव के पहले यह घोषणा करे ही कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा। सैम पित्रोदा के वरासत पर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि यह उनकी निजी राज है। पार्टी द्वारा इसका खंडन किया जा चुका है। इंडिया गठबंधन के सारे दलों के घोषणा पत्र में 75 प्रतिशत चीजे समान मिलेंगी। अगर 25 प्रतिशत चीजे नही मिलती है। तो सरकार बनने के बाद उन सारी चीजों को सही कर लिया जाएगा। अगर 1989 विपरीत विचारधारा के दल साथ आकर सरकार बना सकते है तो यहां तो सब कामन एजेंडे वाले ही दल हैं। इनके कोई परेशानी नही होगी।
उन्होंने कहा कि मोदी यह जान चुके है कि जिन मुद्दों पर चुनाव जीतना चाहते हैं। वह मुद्दे जमीन पर कहीं नहीं है। चुनाव के पहले चरण में जब मोदी ने देख लिया कि यह मुद्दा नही है। तो वे दूसरे मुद्दों पर बात कर रहें।
पूर्व मंत्री व विधायक अवधेश प्रसाद ने कहा कि हम तो राम नगरी में पैदा हुए राम हमारे रोम-रोम में है। पढ़ने के समय रोजना सीता रसोई का दर्शन करने जाते थे। राम तो अनादि है राम किसी पार्टी के नहीं है किसी धर्म के नही है राम सभी के हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ने के लिए गठबंधन का हर कार्यकर्ता संकल्पित है। उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीदवार को हटाना है क्यों कि हर तरफ बर्बादी है लोगों को उजाड़ा गया है। कम दामों पर लोगों खेत जमीनें ले ली गईं है। अयोध्या की जनता एक इतिहास कायम करने वाली है।
प्रेस वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष सपा पारसनाथ व जिलाध्यक्ष कांग्रेस अखिलेश यादव सहित दोनों दलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।