◆ साफ सांस- स्वच्छ शहर विषयक कार्यशाला का हुआ आयोजन
अयोध्या। रामनगरी विश्व फलक पर प्रतिष्ठित हो चुकी है। उसकी गरिमा के अनुकूल नगर की जलवायु को स्वच्छ बनाए रखना आवश्यक है। इस मामले में प्लास्टिक के अंधाधुंध प्रयोग से चुनौती बढ़ी है। नगर की स्वच्छता की दिशा में नगर निगम पूरी तत्परता से जुटा है। उक्त बातें महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने बतौर मुख्य अतिथि साकेत महाविद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यशाला में कही। कार्यशाला का विषय साफ सांस स्वच्छ शहर रहा। नगर निगम ने चिंतन संस्था के सहयोग से कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में नगर को स्वच्छ बनाए रखना पर चिंतन किया गया।
उन्होंने कहा कि इसका मकसद आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना है। उन्होंने कहा कि नगर की गालियां ही नहीं भूगर्भ जल एवं हवा भी स्वच्छ होना जरूरी है। उन्होंने लोगों से प्रदूषण पर नियंत्रण में सहयोग मांगा और कहा कि कूड़ा निर्धारित स्थान पर ही रखें। इधर-उधर न फेंके, ताकि नगर के सफाई कर्मी उसका उचित निस्तारण कर सकें। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, सहायक नगर आयुक्त दुर्गाप्रसाद पांडे, साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.दानपति तिवारी आलोक सिंह राणा, दीपक पाण्डेय मधुकर आनंद, एकता भटनागर, रंजीता, रूबी रावत, दीपा आनन्द, श्यामा देवी सेवा संस्थान की उर्मिला सिंह, लक्ष्मी सिंह, कुछ पल से नीलम मध्यान, नीतू केवलानी, कायस्थ जागरण संस्थान से डॉ नीति श्रीवास्तव, नारी सशक्तिकरण से गुड़िया त्रिपाठी वृद्धाश्रम से नीलम आशीष फाउंडेशन से आशीष कौर आरोही, एक उड़ान से प्रतीक भज्जा अमिता सिंह, राष्ट्रीय हिन्दू दल से हर्ष निषाद ग्रीन अयोध्या के कार्यकर्ता मौजूद रहे।