कुमारगंज, अयोध्या। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से वर्ष 2010 में नायब तहसीलदार के पद पर अशोक सैनी का चयन हुआ था। नायब तहसीलदार और तहसीलदार के पद पर तीन जनपदों में रामपुर, सहारनपुर और बदायूं में कार्यरत रहे। वर्ष 2023 में पीसीएस के पद पर प्रमोट होकर अयोध्या जनपद में तैनाती मिली। जिसके बाद जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने मिल्कीपुर तहसील में न्यायिक एसडीएम की जिम्मेदारी सौंप दी।
एसडीएम अशोक सैनी ने बताया कि मैं अपनी पढ़ाई के दौरान गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित रामायण की पुस्तक को जब पढ़ाता था तो अक्सर राम जन्मभूमि की याद आ जाती थी। मेरा परम सौभाग्य है कि एसडीएम के पद पर मुझे अयोध्या धाम में ही तैनाती मिल गई। गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रामचरितमानस में लिखी हर एक लाइन को मैं आज इस क्षेत्र के लोगों द्वारा बोली जाने वाली भाषा की झलक सुनाई देती हैं। एसडीम अशोक कुमार सैनी शामली जनपद के तहसील कैराना अंतर्गत अट्टा गांव की निवासी हैं।