@ गिरीश मिश्रा
जलालपुर अंबेडकर नगर। उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा के लीक होने का आरोप लगाकर एक ही बाजार से सैकड़ों अभ्यर्थियों द्वारा धरना प्रदर्शन करना कही कोई साजिश का हिस्सा तो नही है। जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। विदित हो कि बीते 17व18 फरवरी को पुलिस परीक्षा सम्पन्न हुई थी जिसमे पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए सैकड़ों अभ्यर्थी अम्बरपुर से लगभग 10 किलोमीटर पैदलयात्रा कर परीक्षा निरस्त कराने के लिए नारेबाजी करते हुए जलालपुर रामलीला मैदान पहुंचे जहा इन लोगों द्वारा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। अभ्यर्थियों से जब पेपर लीक होने का स्पष्टीकरण मागा गया तो ये सब दिखाने को तैयार नही हुए सिर्फ प्रश्नोत्तरी का फोटो कापी लिए हुए थे तथा किस ग्रुप पर वायरल हुआ ये नही बता सके। इन प्रदर्शनकारियों मे तमाम ऐसे लोग शामिल रहे जो काफी उम्र के दिखाई पड रहे थे। सवाल पैदा होता है कि जिले से तमाम बच्चे इस परीक्षा मे भाग लिए लेकिन और कही से नही क्यो अम्बरपुर बाजार से ही धरना प्रदर्शन करने का प्लान किया गया। इस धरना प्रदर्शन को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही है की कही इस धरना प्रदर्शन से सरकार के छवि को खराब करने का साजिश तो नही रचा गया है। इसके पीछे कही न कही किसी राजनैतिक का हाथ होगा। इस सम्बन्ध मे भाजपा नेता संजीव मिश्र ने बताया की परीक्षा पारदर्शी ढंग से सम्पन्न हुआ है केवल सरकार को बदनाम करने की साजिश है जो साजिश किसी भी दशा मे सफल नही होगा।