Sunday, November 24, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरपूजन एवं फूल-माला के साथ दिया गया आमंत्रण पत्र

पूजन एवं फूल-माला के साथ दिया गया आमंत्रण पत्र

Ayodhya Samachar


अंबेडकर नगर।  लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी, अविनाश सिंह द्वारा जनपद वासियों को आगामी 25 मई को अपने मतदेय स्थल पर मतदान कर लोकतंत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित  करने हेतु आमंत्रित किया है तथा  उन्होंने जनपद के समस्त मतदाताओं से अनुरोध किया गया है। साथ ही साथ उन्होंने अपील करते हुए जनपद के समस्त मतदाताओं को अपने परिवार सहित तथा आपके जो परिजन रोजगार इत्यादि के प्रयोजन से बाहर रहते हैं उन्हें बुलाकर उन्हें भी साथ लेकर मतदान करने की अपील किया गया है।

इसीक्रम में आज उप जिलाधिकारी टांडा मोहनलाल गुप्ता द्वारा ग्राम पैकोलिया, तहसील टांडा में रामरती देवी पत्नी स्वर्गीय विश्वनाथ वर्मा  उम्र 116 वर्ष जो स्वम बूथ पर आकर मतदान करने  का विकल्प दिया है, को सपरिवार आमंत्रण पत्र वितरण किया गया।  उप जिलाधिकारी जलालपुर सुभाष सिंह द्वारा  ग्राम बंदी पुर तहसील जलालपुर में वृद्ध एवं युवा मतदाता के घर घर जाकर पारंपरिक आमंत्रण दिया गया एवं वोटर गाइड वितरित की गई ,एक साथ तीन पीढ़ी दादा, पिता और पुत्र को मतदान हेतु आमंत्रित किया गया । इसी क्रम में तहसीलदार अकबरपुर बलबीर सिंह द्वारा ग्राम फतेहपुर ककरडिल्ला में मतदाताओं को आमंत्रण पत्र वितरण किया गयाl उपजिलाधिकारी आलापुर सदानंद सरोज द्वारा मुसहर बस्ती ग्राम बहिगवा जोगीपुर मे मुसहर जाति के 17 परिवारों को माला, फूल, चंदन, अक्षत और प्रसाद के साथ 25 मई के दिन मतदान दिवस पर वोट डालने हेतु  आमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया गया। वही उप जिलाधिकारी भीटी सौरभ शुक्ला द्वारा ग्राम प्रतापीपुर विधानसभा क्षेत्र कटेहरी में मतदाताओं को  रोली, चंदन, पीला अक्षत,फूल – माला, प्रसाद सहित आमंत्रण पत्र देकर लोकतंत्र के इस महायज्ञ में वोट रूपी/ मतदान रूपी आहुति डालने के लिए पूरे विधि विधान से आमंत्रित किया गया है l  उपरोक्त समस्त उप जिलाधिकारी ने लोगों से अनुरोध किया कि 25 माई को अधिक से अधिक संख्या में अपने बूथों पर उपस्थित होकर इस महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

इस प्रकार के आयोजन से वृद्ध ,युवा एवं महिलाओं में भी एक अलग उत्साह दिखाई पड़ा तथा लोगों ने मतदान में प्रतिभा करने का विश्वास दिलाया।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments