Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या अयोध्या के शहीद कारसेवकों के परिजनों को दिया गया प्राण प्रतिष्ठा का...

अयोध्या के शहीद कारसेवकों के परिजनों को दिया गया प्राण प्रतिष्ठा का आंमत्रण

0
85

अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि की प्रथम कारसेवा 1990 में शहीद हुये अयोध्या धाम के कारसेवकों के परिजनों को विहिप प्रवक्ता शरद शर्मा ने प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया। कारसेवा के दौरान 30 अक्टूबर व 2 नवंबर 1990 को अयोध्या धाम के वासुदेव गुप्ता, रमेश पांडेय, राजेंद्र धरकार पुलिस की गोली से शहीद हो गए थे। जिनके परिजनों गायत्री पांडेय, संदीप गुप्ता व अनीता धरकार को बाईस जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा का आमंत्रण दिया गया।

विहिप प्रवक्ता शरद शर्मा ने बताया कि लंबे समय उपरांत आज संपूर्ण देश राममय हो रहा है। भगवान राम अपने पवित्र जन्मस्थान पर विराजमान होने जा रहे हैं। इस पावन क्षण के साक्षी शहीद कारसेवकों का परिवार होगा। जिनके अपनों ने रामकाज के लिए प्राणों की आहूति दी है। यह महाआंदोलन उन शहीदों के बिना कभी पूर्ण नही हो सकता था। स्वतंत्रता के पश्चात इतना बड़ा धार्मिक स्वतंत्रता का यह आंदोलन युगों तक लोगों को स्मरण रहेगा, जिसके लिये लगभग छः सौ वर्ष लग गये।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here