Sunday, November 24, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में अयोध्या के 192 ईकाईयों में दस हजार करोड़...

ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में अयोध्या के 192 ईकाईयों में दस हजार करोड़ के होंगे निवेश

Ayodhya Samachar


◆ 20 हजार रोजगार सृजन की संभावना


अयोध्या। ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के अन्तर्गत अयोध्या में कुल 192 ईकाइयों द्वारा लगभग 10 हजार करोड़ रूपये निवेश किये जा रहे है। इसमें 19854 रोजगार सृजन की संभावना है। ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 की शुरूवात पीएम मोदी द्वारा लगभग 10 लाख करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया गया। जिसका सजीव प्रसारण जनपद अयोध्या में गांधी सभागार आयुक्त कार्यालय में किया गया।

                  कार्यक्रम में विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, मण्डलायुक्त गौरव दयाल, डीएम नितीश कुमार, जिपंअ श्रीमती रोली सिंह, सीडीओ ऋषिराज सहित विभागीय अधिकारी एवं अयोध्या जनपद के उद्योगपति उपस्थित रहे।

विधायक वेद गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश औद्योगिक प्रदेश बन रहा है, हजारों लाखों करोड़ की परियोजनाएं चल रही है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन एवं सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश नित नये आयाम छू रहा है। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने कहा ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के द्वारा निवेशकों को प्रोत्साहित किया जाता है कि वे प्रदेश में आकर अपना निवेश करें और इस सम्बंध में प्रशासन उद्योगपतियों की हरसम्भव मदद करती रहे। डीएम नितीश कुमार ने कहा कि आज अयोध्या में पर्यटन की अपार सम्भावनायें है जिनमें विभिन्न विश्व स्तरीय होटल आदि स्थापित हो रहे है। इसके साथ ही अयोध्या में फूड प्रोसेसिंग यूनिट की भी आवश्यकता है, इस क्षेत्र में उद्यमी निवेश कर सकते है।

 इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त उद्योग सविता भारती रंजन, उपायुक्त उद्योग, आईआईए के पदाधिकारी सहित अयोध्या के उद्यमीगण उपस्थित थे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments