अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय के इग्नू अध्ययन केन्द्र में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ द्वारा बुधवार को परिचय सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर इग्नू की सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ रीना कुमारी ने बताया कि आज इग्नू में 30 लाख से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत् है। इग्नू का उद्देश्य दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों में लोगां तक उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास आधारित शिक्षा को पहुचाना है।
अविवि के इग्नू अध्ययन केन्द्र के समन्वयक प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि जनवरी 2024 सत्र के नव-प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए परिचय सत्र का आयोजन किया गया। इसमें इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ द्वारा विद्यार्थियों को दूरस्थ शिक्षा प्रणाली व इग्नू नियमावली परिचित कराया गया। उन्होंने बताया कि इग्नू विद्यार्थियों को दोहरे नामांकन की सुविधा भी प्रदान करता है।
इस अवसर पर अध्ययन केंद्र के सहायक समन्वयक डॉ. रामजीत सिंह यादव, सूरज सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, संतराम सहित बड़ी संख्या में इग्नू के छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।