अयोध्या। भारत सरकार कस्टमर सर्विस प्वाइंट पास कराने को लेकर एक व्यक्ति ठगी का शिकार हो गया था। साईबर ठग ने 323600 रुपये विभिन्न तिथियों में फर्जी खातों में जमा करवा लिया था। जिसमें अयोध्या साईबर थाने में धारा 419/420 भा0द0वि0 व 66 डी आई0टी0 एक्ट पंजीकृत हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी सहायता से अर्न्तराज्यीय साईबर अपराधी शरद पवार उर्फ सीपी पुत्र कृष्णकान्त सिंह निवासी ग्राम कांधूपीपर, थाना चंड़ी, जिला नालन्दा, बिहार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक कमलापति यादव, उप निरीक्षक अमित शंकर, हेड कास्टेबल प्रेम प्रकाश गौतम, कास्टेबल रवि चौधरी, कास्टेबल जगमोहन, कास्टेबल राहुल कुमार थाना साइबर क्राइम अयोध्या परिक्षेत्र, अयोध्या शामिल रहे।