◆ समाजसेवी के द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की तारीफ
अम्बेडकर नगर। अमेरिका की एक इंटरनेशनल संस्था के द्वारा जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष शरद यादव को इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। इस सम्मान को शरद यादव ने सामाजिक क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों के प्रति नई ऊर्जा का स्रोत बताया।अमेरिका की इंटरनेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ ह्यूमैनिटी हेल्थ साइंस एंड पीस, कैलिफोर्निया ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि देते हुए वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव के द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की चर्चा भी की। साउथ एवेन्यू होटल इंदौर मप्र में 9 जून रविवार की दोपहर आयोजित विशेष दीक्षांत समारोह में यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट जनरल जीएम डॉ. जसवीर सिंह और बिंदु दारा सिंह ने शरद यादव को मानद उपाधि प्रदान की। इस मौके पर शरद के द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों पर चर्चा भी की गई और उनके काम को खूब सराहा गया। शरद के साथ सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले देश के कई अन्य बड़ी हस्तियों को भी मानद उपाधि दी गई। शरद यादव को सम्मानित करने के दौरान प्रेसिडेंट जनरल जीएम डॉ. जसवीर सिंह ने कहा कि हम शरद को मानद उपाधि देकर बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे है। वहीं शरद ने यह उपाधि मिलने पर इंटरनेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ़ ह्यूमैनिटी हेल्थ साइंस एंड पीस, के प्रेसिडेंट जनरल जीएम डॉ. जसवीर सिंह समेत आयोजक डॉ विजय कुमार बजाज और उनकी पूरी टीम को ज्ञापित किया और कहा कि वो समाज सेवा का कार्य लगातार करते रहेंगे। बता दें कि शरद यादव एक ऐसे युवा समाजसेवी हैं, जो काफी कम समय में सामाजिक क्षेत्र में किए गए अपने कार्यों के दम पर जनपद, प्रदेश, देश के साथ-साथ आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बन चुके हैं।शरद यादव प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, गरीब बच्चों की शिक्षा, गरीबों के इलाज के लिए स्वस्थ शिविर, लॉकडाउन के दौरान गरीबों एवं मजदूरों की सहायता , 3 वर्षों से 63 गरीब बेटियों की शादी शाही अंदाज में कर चुके हैं। सम्मानित होने के बाद शरद यादव ने फोन पर बताया कि इस सम्मान ने उनके सामाजिक कार्यों की रुचि को प्रोत्साहित करने का काम किया है। शरद यादव को डाॅक्टरेट मानद मिलने पर पीके चैरिटेबल ट्रस्ट के संयोजक रामबचन यादव, उपाध्यक्ष अमित कुमार, सैयद आबिद हुसैन, मोहम्मद नदीम, सैयद खलीक असरफ, लक्ष्मीकांत यादव,कोषाध्यक्ष जावेद राइन, अभिषेक यादव, राहुल यादव, मो इरफान,डॉ आर एस मौर्य ,डॉक्टर अरविंद मौर्या ,डॉक्टर एम एल मानिकचंद, सत्यम सिंघल ,मोहम्मद अहमद आदि लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए शरद यादव को बधाई दी।