◆ स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न
अयोध्या। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय नियमित टीकाकरण अभियान के तहत 5 वर्ष तक के सभी बच्चों का समय से शत प्रतिशत टीकाकरण किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने क्षय रोग मुक्त कार्यक्रम की समीक्षा की। जनपद को क्षय रोग से मुक्त करने के लिए और भी सघन प्रयास करने के कड़े निर्देश दिए गए।
बैठक में राजकीय चिकित्सालयों में कार्यरत विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सर्जरी को बढ़ाने के, जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत संस्थागत प्रसव में प्रगति लाने तथा लाभार्थियों का भुगतान शत प्रतिशत सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए। टेली कंसल्टेंसी सेवाओं में और भी विस्तार किए जाने के निर्देश दिए गए। गोल्डन कार्ड का लक्ष्य पूर्ण न करने वाले अधिकारियों व ब्लॉक अधीक्षको को चेतावनी देते हुए निर्देशित किया कि सभी ब्लॉक अधीक्षक अपने आयुष्मान डाटा ऑपरेटर से रोजाना 100 कार्ड बनाए जाय।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक ने बताया केयोजना में आंशिक बदलाव किया गया हैं पूर्व में प्रथम बच्चे पर 5000 रूपये तीन किस्तों में दिया जाता था। जिसमें अब दो किस्तों में भुगतान किया जाता है। प्रथम किस्त 3000 व दूसरी किस्त 2000 रूपया दिया जाता है। दूसरा बच्चा बेटी होने पर 6000 रूपया एकमुस्त दिया जाता है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ साथ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डीपीओ, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, संबंधित विभागों के जनपदीय अधिकारी,नोडल अधिकारी, सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक,संस्थाओं के प्रतिनिधि, डीपीएम, डीसीपीएम एवम अन्य अधिकारीगण उपस्थित हुए।