◆ रामकोट में मल्टीलेबल 250 कारों के पार्किंग की होगी सुविधा
◆ आयुक्त कार्यालय के सभागार में हुई अयोध्या विजन की बैठक
अयोध्या। आयुक्त कार्यालय के सभागार में अयोध्या विजन की बैठक की अध्यक्षता मण्डलायुक्त गौरव दयाल द्वारा की गयी। बैठक में सरयू सुविधा संकुल प्रोजेक्ट के तहत गौउ घाट से राजघाट तक सौन्दर्यीकरण, सुदृढ़ीकरण करने के लिए सम्बंधित विभाग/कार्यदायी संस्था द्वारा प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। इसी प्रकार चौक के चारों गेट के सौन्दर्यीकरण के साथ उसके ऐतिहासिक लुक को बरकरार रखते हुये, बनाये गये प्रोजेक्ट का भी प्रंजेंटेशन सम्बंधित विभाग एवं कार्यदायी संस्था द्वारा किया गया। बैठक में मण्डलायुक्त ने बताया कि रामकोट में मल्टीलेबल 250 कारों के पार्किंग की सुविधा होगी तथा ऊपर अंतिम तल पर कैफे बनाने की योजना का भी प्रंजेंटेशन किया गया। बैठक में मठ मंदिरों की अपग्रेडेशन एवं टूरिस्ट अयोध्या एवं पर्यटन के दृष्टिकोण से अयोध्या के इन्फ्रास्टेक्चर फैसलिटी के साथ अयोध्या की ऐतिहासिक लुक को बरकरार रखा जाय यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। मण्डलायुक्त ने बाईपास पर निर्मित अन्तर्राष्ट्रीय बस अड्डे को सुचार रूप से संचालन करने के साथ वहां से यात्रियों एवं श्रद्वालुओं को मेला क्षेत्र में लाने की उचित एवं पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये है। मण्डलायुक्त ने आगे बताया कि जो सरकारी भवन है उनका सर्वे किया जाय उनकी बाउड्रीवाल की मरम्मत कराने के साथ उसकी ऐतिहासिकता को ध्यान में रखते हुये डीपीआर बनाने की कार्यवाही अयोध्या प्राधिकरण शुरू करें तथा इसको नियोजन विभाग को भी भेजा जाय। अयोध्या के विभिन्न प्रोजेक्टों की समीक्षा करते हुये पर्यटन एवं श्रद्वालु के महत्व को देखते हुये सार्वजनिक स्थलों व मठ मंदिरों के आसपास स्वच्छ पीने का पानी, शौचालय, स्नान घर एवं अन्य जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये व्यवस्था की जाय। मण्डलायुक्त ने एयरपोर्ट अर्थारिटी आफ इंडिया द्वारा निर्माणाधीन एयरपोर्ट के कार्यो की प्रगति समीक्षा करते हुये उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता ट्रान्समिशन को निर्देश दिया कि एच0टी0 लाइन जो निर्माणाधीन एयरपोर्ट के सीमा में आ रही है उन्हें तत्काल हटाया जाय तथा लता मंगेशकर चौक के ऊपर से जाने वाले तारों को भी हटाने की प्रक्रिया जल्द की जाय। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन एयरपोर्ट का कोई भी कार्य बाधित न हो इसका सभी अधिकारी ध्यान रखें। एयरपोर्ट अर्थारिटी आफ इंडिया के अधिकारियों द्वारा निर्धारित समयावधि में कार्य को पूरा करने के सम्बंध में कार्ययोजना का विवरण भी प्रस्तुत किया गया। उन्होंने मंदिर निर्माण के बाद श्रद्वालुओं की संख्या में लाखों की बढ़ोत्तरी के दृष्टिगत अयोध्या में पानी की उपलब्धता नियमित बनी रहे तथा श्रद्वालुओं को पानी की समस्या न हों तथा जलनिकासी की बेहतर व्यवस्था रहे इसके लिए जलनिगम के अधिकारियों को बेहतर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये तथा जलनिगम द्वारा अयोध्या धाम के वार्डो में पानी सप्लाई के कार्यो की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जलनिगम द्वारा सीवर लाइन आदि के लिए सड़क की खुदाई के लिए कहा कि आर0सी0सी0 कटिंग मशीन से डिजाइन में कटिंग की जाय, जिससे मरम्मत के बाद सड़क भद्दी न दिखे। मण्डलायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि अयोध्या में एक विश्व स्तरीय पार्क बनाने के लिए लगभग 50 से 100 एकड़ खाली भूमि तलाशें, जिससे भूमि का चयन कर शासन को भेजा जा सका। उन्होंने कहा कि अयोध्या में सभी प्रकार के शौचालयों यथा जो बनके संचालित है, जो बन रहे है तथा जो अग्रिम भविष्य में बनने वाले है, उनकी एक सूची तैयार करें तथा सभी निर्माणाधीन पथों के किनारे किन-किन स्थानों पर शौचालय प्रस्तावित है इसकी भी एक सूची तैयार करने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने कहा कि मंदिर निर्माण के बाद श्रद्वालुओं का आगमन बहुत बड़ी संख्या में अन्य राज्यों तथा स्थानों से होगा। इसके लिए यातायात से जुड़े सभी विभागों यथा रेलवे, परिवहन विभाग इसके लिए एक बेहतर रूपरेखा बना लें कि कितनी ट्रेनों व बसों की संख्या बढ़ाई जानी है इसका अध्ययन कर लें, जिससे श्रद्वालुओं को कोई असुविधा न हों। उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसे प्रोजेक्ट की सूची बनायें जिनका शासन स्तर पर डीपीआर लम्बित है, जिससे शासन स्तर पर पैरवी कर उन्हें स्वीकृत कराया जाय। उन्होंने कहा कि अयोध्या के किसी भी निर्माणाधीन कार्य में इंटरलाकिंग ईंट का प्राविधान न किया जाय तथा स्ट्रीट लाइट की डिजाइनिंग अयोध्या विकास प्राधिकरण के सुझाव के बिना न किया जाय। उन्होंने अयोध्या में निर्माणाधीन विभिन्न पथों यथा-भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ व रामपथ, पंचकोसी परिक्रमा, 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के कार्यो के प्रगति की समीक्षा की तथा कहा कि रामपथ पर सिविल वर्क एक साथ कई जगहों पर चलता रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाय। बैठक में जिलाधिकारी नितीश कुमार, नगर आयुक्त विशाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह, अयोध्या विकास प्राधिकरण सचिव सत्येन्द्र सिंह, परियोजना निदेशक आर0पी0 सिंह, अपर नगर आयुक्त शशिभूषण राय, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरली धर सिंह सहित सम्बंधित अधिशाषी अभियन्तागण एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।