अयोध्या। राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक नृपेन्द्र मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि रामनवमी पर रामलला का परिसर फूलों से सजा रहेगा। कोशिश यही की जा रही एक लाख श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा जाएगा। तैयारियां हो रही।
उन्होंने बताया कि कि मंदिर के खंभों में मूर्तियां बननी हैं जिसके लिए तीन एजेंसियो का चयन किया गया है प्रयोग के तौर पर ओडिशा के मूर्तिकार निर्माण शुरू कर दिया है और एक खंभे में कितने लोग कितनी मूर्तियां बना सकते हैं यह प्रयोग किया जा रहा है।क्योंकि कुल दस से बारह हजार मूर्तियां बननी है राम मंदिर निर्माण के लिए महाराष्ट्र के चंद्रपुर वन से लकड़ी आएगी शोभायात्रा के साथ लकड़ी बल्लारपुर से रवाना होगी जिसमें वन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ अरुण सक्सेना इस यात्रा में शामिल होंगे महाराष्ट्र के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के आमंत्रण पर डॉक्टर सक्सेना यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं।