◆ मजदूरों को लेकर मिर्जापुर जा रही थी पिकप
अयोध्या। मंगलवार की भोर में सीतापुर से मिर्जापुर जा रही पिकप में इनोवा कार ने पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर से पिकप का डाला खुल गया तथा पिकप सवार मजदूर नीचे गिरने लगे। घटना में 2 मजदूरों की मौत तथा 18 घायल हो गए।पिकप पर कुल 24 लोग सवार थे। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी पहुंचाया। जहां से सभी घायलों को जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया। सीएचसी में एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया गया। जिसका पंचनामा कर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की भोर सीतापुर से पिकप पर सवार हो कर सभी मजदूर अयोध्या दर्शन के बाद मिर्जापुर मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। मजदूरों से भरी पिकप जैसे ही रूदौली कोतवाली क्षेत्र के रौजागांव चीनी मिल के पास पहुंची पीछे से आ रही इनोवा कार ने जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे पिकप के डाले में लगा लॉक निकल गया। लॉक निकलने से डाला खुल गए तथा मजदूर नीचे गिरने लगे तथा रोड पर घिसटने से घायल होने लगे। चीख पुकार के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
घायल पिकप चालक तुलसीराम पुत्र रामपाल, नीरज, पायल, अंकित, अनूप, रामू पूजा, बसंत, करन, किरन, राजपुत्र, रागिनी, अजीत, मंजू, बसंती, चंद्ररानी, अमृतराज, जगतपाल, विवेक कुमार, राम किशोर, राम सागर, गंगाराम, राम चन्दर निवासी सरैया माफी, फरदहा लखीमपुर, राघव दास निवासी जगन्नाथ मंदिर को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां नीरज को जिला अस्पताल में मृत डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना में जमुना प्रसाद को सीएचसी पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया था। घायलों में कई की हालत गम्भीर बताई जा रही है।