Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरअहिरौली पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने, युवक की लात घूसों व...

अहिरौली पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने, युवक की लात घूसों व लाठी से की पिटायी


अम्बेडकरनगर। एक बार फिर अहिरौली पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया। उपनिरीक्षक व दो पुलिस कर्मियों ने युवक को घर से पकड़ कर थाने में ले जाकर जमकर पिटाई कर दी। युवक के शरीर में जगह जगह चोट के निशान पुलिस की बर्बरता को बयां कर रहे है। पांच दिन पूर्व थाने के दो पुलिस कर्मियों ने मुर्गी पालन केंद्र पर जाकर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी थी। उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक ने दोनों सिपाहियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव कार दिया था। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

          कटघरवा निवासी अंकित पांडेय ने आरोप लगाया कि उसका गांव के ही नन्द कुमार मौर्या से जमीनी विवाद चल रहा है। नन्द कुमार ने अहिरौली थाने में भाई आशुतोष के खिलाफ़ मुकदमा पंजीकृत करवाया है। आरोप है कि रविवार की दोपहर में उपनिरीक्षक रामाग्रा व दी सिपाही अरविंद यादव व पिंटू घर पर आए और अंकित को गाली गलौज करते हुए घर पर ही पीटने लगे और थाने में ले जाकर बुरी तरह लात घूंसों और लाठी से मारा पीटा और पैर की अंगुलियों को अपने जूतों से रगड़ते रहे। वह चिल्लाता रहा लेकिन वे मारते रहे। पूर्व मे भी उपनिरीक्षक रामाग्रा के कारनामें सामने आते रहें हैं। इन्होंने बाइक चोरी के मामले में मृतक को ही गवाह बना दिया था। इस विषय में जब थाना प्रभारी से बात की गई तो उनसे सम्पर्क नहीं हो सका।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments