कुमारगंज, अयोध्या। ग्राम पंचायत पूराबली अमानीगंज प्राथमिक विद्यालय परिसर में गुरुवार को किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम 16 से 31अक्टूबर तक निरंतर आयोजन किया जाना है। वहीं पाठशाला के चौथे दिन पूराबली गांव में विकासखंड के पर्यवेक्षक अनिल कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के प्रगतिशील महिला/पुरुष कृषकों ने अधिक संख्या में भाग लिया। पाठशाला में नोडल कार्मिक ने खाद्य संवर्धन मिलेट्स एवं बीज भंडार पर उपलब्ध बीजों चना, मटर, मसूर व सरसों की उपलब्धता व उनके विक्रय मूल्य एवं अनुदान के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।
उन्होंने आगे बताया कि कृषकों को विभागीय योजनाएं व मिलने वाली सुविधाओं एफपीओ के गठन एवं महत्व तथा पीएम प्रमाण योजना एवं उनके लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस योजना में रासायनिक खादों के प्रयोग में कमी लाकर उसके स्थान पर तरल उर्वरकों तथा नैनो यूरिया का प्रयोग करने के बारे में जानकारी दी गईं जिससे किसान भाईयों को कम लागत में अधिक पैदावार प्राप्त किया जा सके। इस अवसर पर कृषि बीज गोदाम प्रभारी अमानीगंज महेश कुमार व गांव के दर्जनों प्रगतिशील किसान मौजूद रहें।