अयोध्या। जय नंद स्पेशल टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार सीआरई का कार्यक्रम अवध विश्वविद्यालय के संत कबीर सभागार में दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया जिसके मुख्य अतिथि डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के प्रो. डीन डॉ० रजनी रंजन सिंह शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा कहा कि हम सभी पढ़े लिखे लोगों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति को अच्छी तरह से आत्मसात करना चाहिए। क्योंकि आने वाले 30 वर्षों तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति का अनुपालन किया जाएगा। भारत सरकार द्वारा जारी भिन्न भिन्न नीतियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आई उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण अयोध्या मंडल अनुपमा मौर्य ने कहा कि हम सभी को प्रतिभागियों हम सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समझना चाहिए राष्ट्रीय सेमिनार के आयोजक एवं संस्थान के संस्थापक एवं प्रबंधक डॉ मनोज कुमार यादव ने बताया कि संस्थान द्वारा भगवान श्री रामचंद्र जी की धर्म नगरी में सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है ताकि संपूर्ण भारत देश से आए हुए प्रतिभागी गण दिव्यांगता से संबंधित समय-समय पर जारी नीतियों का जान सकें डॉ यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्वत जनों व प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया। सेमिनार में सुरेंद्र कुमार यादव ,रामसहाय मिश्रा ,अनूप कुमार शुक्ला ,साक्षी ,इंद्रावती, यादव, शोभावती यादव, सुरेश कुमार ओंकार यादव , सुनीता वर्मा ,चंद्र प्रताप, वीरेन्द्र कुमार तथा देश के विभिन्न हिस्सों से 100 से अधिक प्रतिभागी प्रतिभाग किया।