अम्बेडकर नगर। लोकसभा चुनाव में भाजपा व सपा ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है वहीं जिन पार्टियों ने अपने उम्मीदवार की घोषणा अभी नही की हैं उसके संभावित उम्मीदवार चुनाव मैदान में प्रचार प्रसार हेतु उतर चुके हैं। अम्बेडकरनगर लोकसभा सीट से पीस पार्टी भी अपना उम्मीदवार उतारेगी। वैसे तो पीस पार्टी के नेता कमरुल हुदा उर्फ चुन्नू सलमानी तेजी से प्रचार प्रसार कर रहे हैं हालांकि अभी तक इनके नाम पर पीस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने आख़िरी मुहर नहीं लगाया है लेकिन कयास यही है कि पीस पार्टी चुन्नू सलमानी या उनकी पत्नी शबाना खातून को चुनावी मैदान में उतार सकती है। उधर बसपा ने कलाम शाह का टिकट लगभग काट दिया है और सपा नेता अंकुर मांझी को बसपा से उम्मीदवार बनाने की चर्चा भी है। चर्चा यह भी है कि कलाम शाह अब पीस पार्टी के संपर्क में हैं। हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। समझा जा रहा है कि अगर कलाम शाह पीस पार्टी का दामन थामेंगे तो पार्टी उन्हें ही उम्मीदवार घोषित कर सकती है। पार्टी में शामिल न होने की स्थिति में चुन्नू सलमानी या उनकी पत्नी शबाना खातून के नाम पर ही पार्टी शीर्ष नेतृत्व मुहर लगाएगा। अगर चुन्नू सलमानी या उनकी पत्नी को पार्टी टिकट देती है तो इससे सपा का नुकसान हो सकता है। अम्बेडकरनगर लोक सभा सीट से भाजपा ने रितेश पाण्डेय और सपा ने लालजी वर्मा को उम्मीदवार घोषित किया है।