◆ उद्यमियों ने जलभराव व खराब सड़कों की शिकायत, ई-रिक्शा के लिए मार्ग निर्देशित किए जाने की मांग
अयोध्या। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय उद्योग समिति की बैठक में उद्योग बन्धुओं द्वारा लालबाग, फतेहगंज, पुलिस लाइन आदि उद्योग क्षेत्रों में जलभराव व खराब सड़कों की समस्या से अवगत कराया है। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को शीघ्र जलनिकासी व जलभराव की समस्या के निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया है शीघ्र कार्यवाही की जायेगी। नगर निगम द्वारा मनमानी तरीके से कर वसूली व अन्य आवश्यक जुर्माने लगाने की शिकायत की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त अयोध्या को शिकायत का संज्ञान लेते हुये कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उद्योग बन्धुओं द्वारा नगर निगम कार्यालय से नियावां तक वाया रिकाबगंज मार्ग पर गड्ढों को भरे जाने, जनपद में संचालित ई-रिक्शा द्वारा अन्य आवश्यक यातायात व्यवस्था प्रभावित करने के निराकरण हेतु ई-रिक्शा संचालन के लिए मार्ग निर्देशित करने तथा औद्योगिक क्षेत्रों में अनवरत विद्युत आपूर्ति करने का आहवान किया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को कार्यवाही करते हुये निस्तारण करने के निर्देश दिये।
बैठक में विगत सम्पन्न समिति की बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन आख्या बिन्दुओं पर विस्तृत समीक्षा की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, सचिव विकास प्राधिकरण सत्येन्द्र कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग अमरेश कुमार पांडेय, आईआईए के अध्यक्ष सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारी व उद्यमीगण उपस्थित रहे।