Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरआयुष्मान कार्ड बनाने में लाएं तेजी –जिलाधिकारी

आयुष्मान कार्ड बनाने में लाएं तेजी –जिलाधिकारी


अंबेडकर नगर। आयुष्मान आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के संबंध में बैठक किया गया।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा है कि कोई भी पात्र लाभार्थी आयुष्मान योजना से वंचित न रहे, माह नवंबर में आयुष्मान कार्ड से वंचित समस्त पात्र लाभार्थियों में से अधिकतम का

आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में अब तक पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक में जनपद की स्टेट रैंकिंग नौ है।

जिलाधिकारी में संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नवंबर माह में दीपावली पर्व की दृष्टिगत राशन कार्ड दुकानदारों द्वारा खाद्य वितरण 6 नवंबर से आरंभ किया जाएगा, इस दौरान राशन कार्ड दुकानदारों के माध्यम से खाद्य वितरण के समय अधिक से अधिक राशन कार्ड धारकों की आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा की संबंधित विभाग समन्वय स्थापित करते हुए आगामी त्योहारों के दौरान पात्रों के आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाएं।

नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जनपद स्तर पर पंचायती राज विभाग, ग्राम विकास विभाग, आईसीडीएस अन्य विभागों को एवं विभिन्न विभागों के फील्ड कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्रीय आशाओं तथा आंगनबाड़ी कार्यकतियों को नियत तिथि एवं स्थान ,जन सेवा केंद्र, पंचायत सहायक एवं आशा अप के द्वारा ग्राम में लगे कैंप पर आयुष्मान  आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी त्यौहार के मद्देनजर सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाओं की उपलब्धता व मेडिकल टीम की उपस्थिति बनाए रखें। वही डीपीआरओ को निर्देश देते हुए कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई के साथ ही साथ फागिंग नियमित रूप से करना सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, समस्त वीडियो, डीपीआरओ, जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे ।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments