◆ महापौर ने पूजन-अर्चन कर नगर को किया समर्पित
अयोध्या। नगर की प्रकाश व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त करने के लिए नगर निगम ने हाइड्रोलिक लेडर वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी की है। दो नई हाइड्रोलिक लेडर वाहन नगर निगम के बेड़े में शामिल हुआ है।
महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने 13 मीटर एवं 11 मीटर क्षमता का हाइड्रोलिक लेडर वाहनों को वैदिक रीति रिवाज से पूजन-अर्चन कर रवाना किया। नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि अभी तक नगर निगम के पास प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए महज तीन हाइड्रोलिक लेडर वाहन थे, जो काफी पुराने हो चुके हैं।
इस मौके पर पार्षद सूर्यकुमार तिवारी, अर्जुन यादव, जगत नारायण यादव, सहायक नगर आयुक्त गुरु प्रसाद पांडे, सहायक अभियंता राजपति यादव, अवर अभियंता विद्युत जाह्नवी सिंह, विद्युत प्रभारी सोमनाथ आदि मौजूद थे।