अयोध्या। रायबरेली रोड़ स्थित वाल स्ट्रीट फिनकैप सर्विसेज प्राईवेट लिमिटेड के कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि मलखान दास जी महाराज व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। कम्पनी से निदेशक संजय सिंह ने बताया कि वर्तमान में फाईनेंस कम्पनी के द्वारा बिजनेस लोन की व्यवस्था की गई है।
उन्होने बताया कि कम्पनी अपने निर्धारित मानको को पूरा करने वालों को एक सरल प्रक्रिया के तहत लोन देगी। अयोध्या में भव्य राममंदिर बनने के बाद यहां पयर्टन की सम्भावनाओं को सम्बल मिला है। केन्द्र व प्रदेश सरकार ने योजनाओं की श्रंखलाएं प्रदान करके अयोध्या को विश्व पयर्टन के मानचित्र पर स्थापित किया है। पयर्टन के बढ़ने से व्यापारियों को इसका सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। कम्पनी का उद्देश्य अयोध्या में व्यापार व रोजगार सृजन को बढ़ाना है। व्यापार व उद्योगो के विकसित होने से स्वतः रोजगार सृजन होगा। अयोध्या व्यापारी लोन की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी हेतु कम्पनी के कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है। हम संवाद के माध्यम से व्यापारियों से सीधे जुड़े है। उनकी अपेक्षाएं व जरुरतों को समझते है। इसी आधार पर हम कम्पनी के प्लान सरलतम रुप में प्रस्तुत कर रहे है। इस अवसर पर संस्थापक गुंजेश्वरी सिंह व लालमनी देवी, अनिल कुमार शर्मा, मनोज शर्मा, सुरजीत फाईनेंस के सह चेयरमैन जयशंकर सिंह, सीईओ शेषधर सिंह समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोगो की उपस्थिति रही।