अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह तथा पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ द्वारा बारावफात दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर टांडा के विभिन्न क्षेत्रों यथा टांडा तहसील से चौक घंटाघर होते हुए जुबेर गंज चौराहा तथा तलवापार बाबा तक जुलूस मार्गों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जुलूस को शांतिपूर्वक निकालनें में तथा शहर का सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में अपना पूर्ण योगदान दें। जिलाधिकारी ने जुलूस के रूट का जायजा लिया तथा रास्ते में आने वाले अवरोधक, रूट पर टूटी सड़क गढ्डे, झूलते हुए तार एवं खुले ट्रांसफार्मर की बैरीकेटिंग सहित आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने भ्रमण करते हुए स्थानीय लोगों से मुलाकात की। आमजनमानस से संवाद स्थापित कर आपस में प्रेम, सौहार्द बनाए रखने हेतु व अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गयी। उन्होंने लोगों से कहा कि आपस में प्रेम और भाईचारा बनाकर त्यौहार मनाए। निरीक्षण के दौरान मौके पर अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक,उप जिलाधिकारी टांडा मोहनलाल गुप्ता, क्षेत्राधिकारी टांडा, कोतवाल टांडा तथा पुलिस टीम मौके पर उपस्थित रहे।