अयोध्या। प्राण प्रतिष्ठा के बाद से एक से दो लाख श्रद्धालु प्रतिदिन अयोध्या में पहुंच रहे हैं। जो राम लला, हनुमानगढ़ी दर्शन व सरयू नदी में स्नान करने के लिए सरयू घाट जाते हैं। प्रदेश सरकार द्वारा तैनात जल पुलिस सरयू नदी में डूबते लोगों को लगातार बचाने के साथ लोगों को स्नान के दौरान सावधानियों के लिए जागरूक भी कर रही है। स्नान के दौरान सरयू नदी में डूबने वाले श्रद्धालुओं को बचाने के साथ-साथ पशु पक्षियों को भी सुरक्षित निकालने का काम जल पुलिस के जवानों के द्वारा किया जा रहा है।
तीन वर्ष में 450 लोगों को डूबने से बचाया
जलपुलिस द्वारा विगत तीन वर्ष में लगभग 450 लोगों को बचाया है। बीते तीन महीने के बीच जल पुलिस की ओर से किए गए रेस्क्यू का आंकड़ा अगर देखा जाए सरयू नदी में स्नान करते समय गहरे पानी में चले जाने से व पैर फिसलने की वजह से डूब रहे लगभग 40 लोगों का व 20 से अधिक लोगों को, पुराने सरयू पुल से कूदने पर सकुशल सुरक्षित रेस्क्यू कर बचाया है। लगभग चार दर्जन दुधारू पशुओं को नदी के बीच धारा में बहते हुए रेस्क्यू कर बचाया है। जल पुलिस अयोध्या ने दूर से बहते हुए राष्ट्रीय पक्षी मोर का रेस्क्यू कर वन विभाग को बुलाकर सौंपा है।
सरयू स्नान घाट पर असहाय व बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचा कर उनका समुचित इलाज में सहयोग भी जल पुलिस ने अपने सेवा कार्य में शामिल कर लिया है। नया घाट पर जल पुलिस प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य, कांस्टेबल नित्यानंद यादव, कांस्टेबल सुरेंद्र यादव कांस्टेबल अवनीश मिश्रा का अपनी सेवाएं दे रहें हैं।