जलालपुर अम्बेडकरनगर। तहसील जलालपुर के अशरफ पुरवा गांव में अपनी पुरानी आबादी की जमीन पर निर्माण करा रहे गांव निवासी वीरेंद्र वर्मा की पांच फीट ऊंची दीवार को हल्का लेखपाल की मौजूदगी में विपक्षियों ने ढहा दिया। लेखपाल की शह पर दीवार गिराए जाने की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली मे किया है।
वीरेंद्र वर्मा ने शिकायत किया है कि वह अपनी पुरानी आबादी की जमीन में निर्माण कर रहा था इसी बीच विपक्षी हरिभजन,छोटू, विशाल आदि ने दीवाल बनाने से मना कर दिया, इसी बीच हरिभजन के द्वारा हल्का लेखपाल अरुण यादव को बुलाकर लेखपाल की मौजूदगी में लगभग पांच फीट ऊंची दीवार को और 31 फीट लंबी दीवार को गिरा दिया गया।
पीड़ित ने बताया कि दीवार गिराए जाने से उसका पचास हजार से अधिक का नुकसान हुआ है, जबकि दीवाल गिराते समय पीड़ित ने हल्का लेखपाल से पूछा तो वह किसी सक्षम अधिकारी के आदेश को दिखा नहीं पाए जिसमें निर्माण गिराए या ध्वस्त किए जाने का कोई आदेश हो।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि लेखपाल के मिलीभगत से मनमानी तरीके से विपक्षियों के साथ मिलकर उसकी निर्माणाधीन दीवाल को गिराया है। मामले में पीड़ित ने विपक्षियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने की मांग किया है। लेखपाल से दूरभाष पर पूछा गया तो टाल मटोल करते हुए बार बार फोन को काट दिया।