◆ मानक सुधार न होने पर ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से शिकायत करने की कही बात
अंबेडकर नगर। सरकार भ्रष्टाचार मुक्त होने का दावा भले ही करती आ रही हो लेकिन भ्रष्टाचारमुक्त तो नहीं हो सका लेकिन युक्त ही होता दिख रहा है, जिसमें यह भी कहा जा सकता है एक अवसर की तलाश में विभिन्न विभाग के लोग लगे रहते हैं जिसमें ज्यादातर लोगों को अपना निजी स्वार्थ देखते हुए जनता का दूर-दूर से कोई सरोकार नहीं होता है। सरकार एक तरफ जहां दीपावली के पहले सभी गड्ढा युक्त सड़कों को भारी भरकम बजट देकर गड्ढा मुक्त कराए जाने का वादा तो अपने स्तर से भले ही कर रही हो, लेकिन धरातल कुछ ही महीने पहले गड्ढा मुक्त अभियान के तहत बनी कटहरी क्षेत्र के खेंवार संपर्क एक बार फिर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ते हुए दिख रही है। मानक विहीन होने के कारण से कुछ ही दिनों में गड्ढा युक्त हो गया। इसकी शिकायत संबंधित अवर अभियंता से भी की गई थी लेकिन कोई बदलाव होता नहीं दिखा।एक बार पुनःखेंवार संपर्क मार्ग पर मानक विहीन तरीके से पैच भरना प्रारंभ ही किया गया था कि आक्रोशित ग्रामीणों ने कार्य को बंद करवाया और कहा कि कार्य में सुधार नहीं हुआ तो इसकी शिकायत हम लोग जिला अधिकारी से भी करेंगे। इस संबंध में जब संबंधित जेई से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि अपनी मौजूदगी में हम कार्य कराएंगे।