मिल्कीपुर, अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुमारगंज में आगमन के चलते आला अधिकारियों की गैर मौजूदगी में मिल्कीपुर तहसील में साल का पहला संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। समाधान दिवस में नायब तहसीलदार आनंद प्रकाश राय द्वारा लोगों की शिकायतों की सुनवाई की गई। प्राप्त कुल 62 शिकायतों में एक का भी निस्तारण मौके पर नहीं किया जा सका।
शेखनपुर निवासी आशीष पाठक ने छुट्टा जानवरों को लेकर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि बीते दो माह में छुट्टा जानवरों के हमले से चार लोग घायल हो चुके हैं इस संबंध में समाधान दिवस में कई बार शिकायत की गई परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई। सिंधौरा गांव के राम प्रताप सिंह ने शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि गाटा संख्या 571 व 578 चकमार्ग है इस पर कुछ दबंग लोगों का अतिक्रमण है जिसकी शिकायत 3 वर्ष से की जा रही है आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई ।चौधरी पर के श्री कृष्ण ने शिकायत किया की गाटा संख्या 12 उसकी निजी भूमि है धारा 24 की कार्यवाही संपन्न हो चुकी है परंतु विपक्षी द्वारा जबरन खूंटा उखाड़ दिया गया।विपक्षी के विरुद्ध कार्यवाही मि मांग की। समाधान दिवस में एसडीओ अमित कुमार, क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रमोद श्रीवास्तव, पूर्ति निरीक्षक राम नरेश सहित अन्य विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।