मिल्कीपुर, अयोध्या। अखिल भारतीय प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह ने मिल्कीपुर ब्लाक परिसर में प्रधानों व प्रधान प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में विकास खण्ड मिल्कीपुर की ग्राम पंचायत पलिया मुतालके कुचेरा के प्रधान पति के विरुद्ध कार्रवाई के लिए बिगत तीन दिनों से चल रहें सचिवों के धरना प्रदर्शन को लेकर चर्चा की गई। साथ ही प्रधान पति द्वारा गांव के पंचायत सचिव सूरज सिंह के विरुद्ध की गई भ्रष्टाचार की शिकायतों पर कार्रवाई को लेकर भी चर्चा की गई।
प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रधानपति द्वारा सचिव के विरुद्ध भ्रष्टाचार की शिकायत की गई है अभी तक कार्रवाई नही की गई है सोमवार को जिलाधिकारी से मुलाकात की जाएगी तथा सचिव के विरुद्ध शिकायतों की जांच की मांग के साथ प्रधानों के उत्पीड़न पर भी वार्ता की जाएगी। बैठक में प्रधान संघ महासचिव गजेन्द्र सिंह, अभिषेक सिंह, ब्लाक अध्यक्ष हैरिंग्टनगंज अशोक तिवारी, मिल्कीपुर इन्द्रसेन यादव, सोहावल अनुराग सिंह, नईम खान, मुकेश, धर्म चंद मौर्य, अनुराग सिंह, काशीराम पाल, उदय प्रताप गौड़, राजेन्द्र तिवारी,राजू कनौजिया सहित बड़ी संख्या में प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि मौजूद रहे।