अयोध्या । भवन निर्माण समिति की तीन दिवसीय बैठक का दूसरा दिन राम कथा संग्रहालय में सम्पन्न हुआ। बैठक में अंतर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय के निर्माण कार्य की प्रगति और गैलरी निर्माण पर विस्तार से चर्चा हुई। संग्रहालय में तकनीकी माध्यम से राम कथाओं का जीवंत डिस्प्ले किया जाएगा। यह परियोजना अप्रैल 2026 तक पूरी होने की संभावना है, जिसके बाद राम भक्त संग्रहालय का दर्शन कर सकेंगे।
बैठक में राम जन्मभूमि परिसर में पंचवटी उद्यान निर्माण को लेकर भी मंथन हुआ। 8 एकड़ भूमि में बनने वाले इस उद्यान में फलदार व प्राचीन वृक्ष लगाए जाएंगे, जिससे मंदिर परिसर में हरियाली का स्तर 60 फीसदी तक पहुंचेगा। एयरपोर्ट का रखरखाव करने वाली जीएमआर कंपनी इस उद्यान का विकास व देखरेख करेगी। खास बात यह है कि जीएमआर इस कार्य के लिए राम मंदिर ट्रस्ट से कोई शुल्क नहीं लेगी। हरियाली और सौंदर्यीकरण को ध्यान में रखते हुए यह परियोजना भक्तों को प्राकृतिक और आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करेगी।