Saturday, November 23, 2024
HomeNewsअटल जयंती पर आयोजित कवि सम्मेलन में वाणी व मधुर शब्दों की...

अटल जयंती पर आयोजित कवि सम्मेलन में वाणी व मधुर शब्दों की भावपूर्ण प्रस्तुति से परिवेश हुआ राममय

Ayodhya Samachar


◆ कवि डॉ हरिओम पवार ने वीर रस, शंभू शेखर ने हास्य, मुमताज नसीम ने गजल, मणिका दुबे ने दी श्रृंगार रस की प्रस्तुति


अयोध्या। अटल जयंती पर जिले के राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के दौरान काव्य प्रस्तुति में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह दिखाई दिया। कवियों ने अपनी वाणी व मधुर शब्दों की भावपूर्ण प्रस्तुति से परिवेश को राममय कर दिया। सम्मेलन साहित्य के विभिन्न रंगों से मिश्रित नजर आया। कवि डॉ हरिओम पवार ने वीर रस, शंभू शेखर ने हास्य, मुमताज नसीम ने गजल, मणिका दुबे ने श्रृंगार रस की प्रस्तुति की। संचालन शशिकांत यादव ने किया। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कवि सम्मेलन का उद्घाटन किया। अध्यक्षता मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने की। कार्यक्रम का आयोजन सांसद लल्लू सिंह ने किया था।


कविता पाठ करते कवि

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि किसी भी धार्मिक स्थल के निर्माण में जनता का इतना सहयोग नहीं रहा होगा जितना राम मंदिर के लिए जन सहयोग मिला है। सांसद लल्लू सिंह के साथ हम लोग भी राम मंदिर के लिए हुए संघर्ष में गिलहरी की भूमिका में रहे हैं। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई जैसा आदर्श जीवन शायद ही दूसरा मिलेगा। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में काव्य की मधुर प्रस्तुति के माध्यम से अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पिछले कई वर्षों से कवि सम्मेलन का आयोजन होता रहा है।

वीर रस के प्रख्यात कवि डॉ हरिओम पवार ने धरती से आतंकवाद का निपटारा गाता हूं मैं, हथियारों के बल पर कोई देश लूटते देखा है, अपने पाले सांपों के डंक मिले हैं अमेरिका, की प्रस्तुति की। जमुना उपाध्याय ने यहां जो आंख वाले हैं उन्हें दर्पण नहीं मिलता, शशिकांत यादव ने घर-घर तिरंगा फहरा दिया, कुछ नेता यहां मुगलों के बाप हैं, इन काले अंग्रेजों से देश को बचाना है, प्रियांशु गजेंद्र ने रात रात भर तुमको गया सुबह छपी अखबार में, कुछ तो आग लगी रहती, की प्रस्तुति से श्रोताओं को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। मुमताज नसीम ने वहां जाकर बरसो रे मोरे सांवरिया, मैं तुम्हें याद करती रहती हूं , शंभू शिखर ने योगी को आने दो त्रेता युग में ले जाएगा, गोरे तो आजादी के पहले भी बेवफा थे, दुल्हन ने फेरे पंडित जी के साथ लिए, साक्षी तिवारी ने यह स्वाभिमान अपना इस दुनिया को दिखाऊंगी, उन्हें गद्दार ना लिखो तो फिर क्या लिखूं, मनिका दुबे ने मेरे राम जी, मैं तो मेहमान हूं यह शहर आपका, कमलेश शर्मा ने राम हुए हैं कितने और प्रमाण दें की प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय राय, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, यूपी सरकार में राज्यमंत्री सतीश शर्मा, महंत राजू दास, महंत रामकुमार दास, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय जिला अध्यक्ष संजीव सिंह महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, जिला प्रभारी मिथिलेश त्रिपाठी, महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह, ओम प्रकाश सिंह, अवधेश पाण्डेय बादल, अभिषेक मिश्रा, आइएमए की अध्यक्ष डा मंजूषा पाण्डेय, डा विक्रमा पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में श्रोता मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments