जलालपुर, अंबेडकर नगर। माह भर पूर्व शादी में लाखों रुपए की हुई छिनैती को लेकर कोई कार्यवाही न होने से पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है । पीड़ित विजय बहादुर पुत्र स्वर्गीय जगदेव पाल निवासी भीखपुर थाना देहात कोतवाली सुल्तानपुर ने जलालपुर पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि पीड़ित की शादी जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरैया (मदरहा) में राजेंद्र प्रसाद पाल की भतीजी से शादी तय हुआ था। 12 फरवरी को बारात लेकर आया था जबकि प्रार्थी स्वयं दूल्हा था और गार्जियन में बुआ के लड़के अरविंद थे द्वार पूजा की समय करीब 10:15 बजे रात में ही अज्ञात व्यक्ति द्वारा रुपया से भरा बैग अरविंद से उचक्के ने छीन कर फरार हो गया जिसमें दो लाख तीस हजार रुपये तथा एक सोने की अंगूठी थी हल्ला गुहार पर उचक्के को दौड़ाया गया परन्तु अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया जिसकी जानकारी 112 पर शिकायत दर्ज कराई गई थी। पीड़ित ने बताया कि परिवार में कुछ परेशानी आने के चलते जलालपुर कोतवाली में तहरीर नहीं दे पाया लेकिन 112पर शिकायत दर्ज करायी थी कोई कार्रवाई ना होने पर जलालपुर कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग कर रहा हूं।