◆ पुलिस की कार्य प्रणाली पर उठ रहे सवाल
जलालपुर अंबेडकर नगर । जमीनी विवाद में दबंग विपक्षीयो द्वारा धारदार हथियार से दूसरे पक्ष के तीन लोगो को गंभीर रूप से घायल करने के बाद पुलिस ने विपक्षी की भी तहरीर पर क्रास केस दर्ज कर लिया। पुलिस की इस कार्यशैली से जहां चर्चाओं का बाजार गर्म है वही पीड़ितो को न्याय मिलना मुश्किल सा हो गया है। प्रकरण मालीपुर थाना क्षेत्र के टुटहवा गांव मालीपुर का है। बीते दो अप्रैल को सुबह समय लगभग नौ बजे विपक्षियों ने स्वामी दयाल तिवारी के ऊपर कुल्हाड़ी से प्राण घातक हमला कर दिया। हल्ला गुहार पर अपने खून से लथपथ पति को बचाने दौड़ी पत्नी मनोरमा तिवारी एवं भाई श्री दयाल पर विपक्षियों द्वारा हमला करने से गंभीर चोटे आई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर गया प्रसाद तिवारी, रामप्रीत तिवारी ,राम कीरत तिवारी पर प्राण घातक हमले समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया। यह मुकदमा पुलिस द्वारा दो अप्रैल को 11:05 पर पंजीकृत किया गया । वहीं पर पुलिस ने विपक्षी गया प्रसाद की तहरीर पर मालीपुर पुलिस ने 6 घंटे बाद प्रथम पक्ष रघुवर दयाल, स्वामी दयाल, श्री दयाल व मनोरमा देवी के विरुद्ध मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है ।क्षेत्र में चर्चा है कि गया प्रसाद तिवारी पक्ष के लोगों को कोई भी चोटे नहीं आई हैं लेकिन पुलिस ने पीड़ितों के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज कर लिया।