@ बिपिन सिंह
पूराबाजार, अयोध्या। पूराबाजार में लगातार दस दिनों दिनों तकअगाध भक्ति व श्रद्धा से मां दुर्गा की गई विधि विधान से पूजन-अर्चन के उपरांत भक्तों ने मां दुर्गा को फिर जल्दी आने का संदेश देते हुए उन्हें नम आँखों से विदाई दी । शारदीय नवरात्रि पर पूराबाजार में जगह-जगह स्थापित की गई माँ दुर्गा की प्रतिमाओं का आश्विन मास कृष्ण पक्ष के द्वादशी के दिन 15अक्टूबर दिन मंगलवार को पूराबाजार में अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत , सीओसदर योगेन्द्र कुमार , थानाप्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह एवं चौकी प्रभारी हरि शंकर राय मय भारी पुलिस बल के निगरानी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अयोध्या के सरयू नदी के नया घाट पर देर रात्रि तक सकुशल विसर्जन का कार्य संपन्न हुआ I
पूरा बाजार में दोपहर से ही प्रतिमा विसर्जन का उत्सव प्रारंभ हो गया था । केन्द्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्यव कमेटी के सदर तहसील अध्यक्ष/व्यापारी नेता प्रमोद सोनी एवं युवा भाजपा नेता ज्वाला सोनी के संयुक्त संयोजन में दुर्गा प्रतिमाओं पर पुष्प और इत्र वर्षा करने के लिए ब्लाक चौराहा पर एक दिव्य बड़ा स्वागत मंच बनाया था, जहाँ व्यापारी नेताओं एवं गणमान्य व्यक्तियों ने तुलसी के पत्तों के साथ गुलाब,गेंदा पुष्प की वर्षा की I देवी भक्तों के गगन भेदी जयकारों के बीच पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया था I
दोपर से ही पूराबाजार में देवी भक्त जयकारों के बीच नाचते- झूमते रंग-अबीर की होली खेलते हुए करीब 43 दुर्गा की प्रतिमाओं को विसर्जन हेतु आयोध्या के नया घाट के लिए रवाना किया। जहाँ देर रात्रि तक मुस्तैद पुलिस कर्मियों के विशेष निगरानी में समितियों के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने दुर्गा प्रतिमाओं को नम आँखों से सरयू जल में विर्सजित किया I
केन्द्रीय दुर्गापूजा रामलीला समन्यव समिति के सदर तहसील अध्यक्ष प्रमोद सोनी एवं युवा भाजपा नेता ज्वाला सोनी के संयोजन में क्षेत्र के गणमान्य लोगों में वरिष्ठ पत्रकार बिपिन सिंह ,सूर्यवंश समाज के मुखिया दादा गुरुप्रसाद सिंह , भगत सिंह , राम बक्श सिंह , भाजपा महानगर के निवर्तमान नगर अध्यक्ष रहे अभिषेक मिश्रा , भाजपा किसान मोर्चा के महानगर अध्यक्ष विशाल सिंह बाबा , रामलीला समिति के प्रबंधक /भाजपा नेता शम्भूनाथ सिंह दीपू , संस्कृत विद्वान पं० कमलाकर शुक्ल ,सुभाष गुप्ता , अंकित गुप्ता , उमेशचन्द्रगुप्ता, तथा दिनेश साहू ने ऊँचे स्वागत मंच से सारी दुर्गा प्रतिमाओं पर पुष्ष वर्षा कर जयकारा लगाते रहे I