जलालपुर अम्बेडकरनगर। कासगंज जनपद की महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की निर्मम हत्या को लेकर जलालपुर बार एसोसिएशन ने पांच सूत्रीय मांग को लेकर एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा है। संघ के मंत्री जगदीश चन्द यादव ने प्रशासनिक अधिकारी साधुराम दूबे को सौंपे गये ज्ञापन में ऐसी जघन्य हत्याओं पर रोक लगाने, इस कृत्य में शामिल अपराधियों को 24 घन्टे के अंदर गिरफ्तार किया जाना और कम समय में उन्हें न्याय दिलाना, मृतक मोहिनी तोमर के परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता के साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान करना, पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने के साथ ही प्रदेश में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने की मांग की गई है। ज्ञापन देते समय पूर्व मंत्री पंकज शुक्ला,रामजतन,दिनेश कुमार त्रिपाठी,पंकज मिश्रा,ललित नारायण मिश्रा,अनिल चौरसिया समेत तमाम अधिवक्तागण मौजूद रहे।