मिल्कीपुर, मिल्कीपुर। विकास खण्ड मिल्कीपुर के प्राथमिक विद्यालय कर्मडांडा में सुबह प्रार्थना सभा में बच्चों को बारिश के ऊपर गतिविधि कराई गई। बच्चों ने प्रधानाध्यापिका संग भुट्टा खाने का हो रहा था मन… गीत पर डांस कर नई गतिविधियां सीखी।शनिवार को सुबह हुआ यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें प्रधानाध्यापिका बच्चों को बारिश की थीम पर डांस कराते दिख रहीं हैं। प्रातः 8 बजे प्रार्थना सभा में पंजीकृत 138 के सापेक्ष 80 बच्चे उपस्थिति रहे। जिसमें 47 छात्र व 33 छात्राएं शामिल रहीं। प्रार्थना सभा में प्रधानाध्यापिका निवेदिता उपाध्याय,शिक्षक दिनेश तिवारी,शिक्षिका सचीपूर्णा सिंह,प्रीतू कुशवाहा,शिक्षामित्र ममता यादव मौजूद रहीं। बताते चलें की बेसिक शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित परिषदीय विद्यालयों में प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों प्रार्थना, राष्ट्रगान, विचार, प्रेरक प्रसंग,सामान्य ज्ञान,योग व व्यायाम जैसी गतिविधियां करानी है जिससे बच्चों में रुचि बढ़े और उनकी विद्यालय में उपस्थिति बढ़े।