Monday, November 25, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरविद्युत व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण एवं जन समस्याओं के निस्तारण के क्रम में...

विद्युत व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण एवं जन समस्याओं के निस्तारण के क्रम में जनप्रतिनिधियों के साथ आयोजित हुई बैठक 

Ayodhya Samachar

अंबेडकर नगर। ऊर्जा मंत्री के निर्देश के क्रम में 31 जुलाई से आगामी 6 अगस्त तक विद्युत व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण एवं जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके क्रम में जनप्रतिनिधि का मार्गदर्शन प्राप्त करने हेतु गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एमएलसी डॉ हरिओम पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामसुंदर वर्मा, विधायक आलापुर त्रिभुवन दत्त, विधायक कटेहरी लालजी वर्मा, विधायक अकबरपुर राम अचल राजभर, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, ब्लॉक प्रमुख,नगर पालिका/नगर पंचायत अध्यक्ष की उपस्थिति में बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जनपद में संचालित योजना का विवरण- रिवैम्प डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम, सांसद निधि/ विधायक निधि में प्रस्तावित एवं वर्तमान में स्वीकृत कार्यों का विवरण,स्थानीय मुद्दों पर चर्चा एवं सुधार हेतु सुझाव,विद्युत की समस्या जैसे विद्युत चोरी, बिजली के बिल की रिकवरी इत्यादि विषयों पर सहयोग पर विस्तार से चर्चा किया गया। बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि 20 कि०वा० से कम विद्युत भार के संयोजन झटपट पोर्टल के माध्यम से प्रदान किये जाते हैं।20 कि०वा से अधिक विद्युत भार के संयोजन निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से प्रदान किये जाते हैं।वर्तमान में जनपद में झटपट पोर्टल पर प्रति माह औसतन 550 अदद् एवं पी0टी0डब्लू पोर्टल पर प्रति माह 73 अदद् आवेदन प्राप्त हो रहे हैं।पी0टी0डब्लू पोर्टल पर कुल 584 अदद् आवेदनो में प्राक्कलन दिया जा चुका है परन्तु उपभोक्ता द्वारा प्राक्कलित धनराशि जमा न करने कारण अग्रिम कार्यवाही लम्बित है।बैठक के दौरान एमएलसी तथा विधायक गण ने कहा कि जनपद में विद्युत की बेहतर आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। विद्युत विभाग के सभी अधिकारी अपने सीयूजी मोबाइल फोन पर तत्काल रिस्पांस करें तथा नियमित रूप से फोन उठाकर आम जनता को विद्युत विभाग की सेवाओं के बारे में सूचना से अवगत कराएं।उन्होंने कहा कि जनपद में बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु सभी अधिकारियों द्वारा आपसी समन्वय स्थापित करके कार्य किया जाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विद्युत संबंधी किसानों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाए। अनावश्यक किसानों को परेशान न किया जाए। बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों के सुझावो पर संबंधित अधिकारियों को समय के अन्दर निर्णय लेने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता विद्युत, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त अधिशासी अभियंता विद्युत, विद्युत उपभोक्ता एवं जनप्रतिनिधि तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments