जलालपुर, अंबेडकर नगर। 24 घंटे के भीतर मालीपुर थाना क्षेत्र में हुई तीन वारदातों को लेकर क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। जिसके चलते पुलिस पर उंगली उठनी शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार मालीपुर थाना क्षेत्र में 24 घंटे के अंदर तीन घटनाएं घटित हुई जिस से मालीपुर पुलिस का अपराधों पर नियंत्रण को लेकर असली चेहरा बेनकाब होता हुआ नजर आ रहा है। पहली वारदात थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की को भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया, वहीं दूसरी घटना में थाना क्षेत्र के बीच स्थित भिस्वा चितौना गाँव में एक व्यक्ति को कुछ दबंगों द्वारा पिटाई कर मरणासन्न हालत में छोड़ा गया, वही सोमवार को शाम होते-होते थाना क्षेत्र के ताहापुर निवासी रामचेत बैंक से पैसा निकाल कर घर वापस आ रहा था तभी बाइक सवार दो व्यक्ति पहुंचे और पचास हजार रुपये लेकर फरार हो गए। क्षेत्र में बेतहाशा हो रही अपराधों की बाढ़ को लेकर और पुलिस की अपराधों पर नियंत्रण ना होने के चलते पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है ।इस मामले में थानाध्यक्ष राकेश कुमार से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि हमें जानकारी ही नहीं है अब सवाल उठता है कि क्षेत्र में पचास हजार की छिनैती हो गई, इसके बावजूद भी थाना अध्यक्ष को जानकारी न होना अपने आप में एक बड़ा सवाल पैदा करता है। वही अगर सूत्रों की माने तो थाने में आपसी तालमेल का अभाव देखने को मिल रहा है जिसके चलते पुलिसिया सिस्टम पूर्णतया असफल प्रतीत होने की चर्चा जोरों पर है।