जलालपुर, अंबेडकर नगर। जलालपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अशरफपुर मजगवा में सोमवार को विवादित आबादी की भूमि पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए इंटरलॉकिंग का निर्माण कार्य कराया। पीड़ित पक्ष के कड़े विरोध के बावजूद राजस्व विभाग, पुलिस बल और खंड विकास अधिकारी की टीम लगभग चार घंटे तक मौके पर डटी रही और निर्माण कार्य को पूर्ण कराया।
खंड विकास अधिकारी के अनुसार उक्त स्थल पर रास्ता दर्ज है, और इसके निर्माण कार्य में इंद्रदेव सहित कुछ लोगों द्वारा लगातार बाधा डाली जा रही थी। क्षेत्र पंचायत से इंटरलॉकिंग कार्य स्वीकृत हो चुका था और अधिकांश हिस्सा पूर्ण हो चुका था, लेकिन करीब 60 फुट का कार्य विरोध के चलते रुका हुआ था। सोमवार को प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को पुनः शुरू कराया और उसे संपन्न कराया।
इस दौरान मौके पर तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव, कोतवाल संतोष कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी रामविलास, राजस्व कर्मी तथा पुलिस बल मौजूद रहा। बड़ी संख्या में राजगीरों और मजदूरों की सहायता से निर्माण कार्य देर शाम तक चलता रहा। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह कार्य ग्रामीणों की सुविधा हेतु किया जा रहा है और शासकीय रिकॉर्ड में दर्ज रास्ते पर ही निर्माण हो रहा है।