Tuesday, April 22, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरकमेरा समाज का देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान –रितेश पाण्डेय

कमेरा समाज का देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान –रितेश पाण्डेय


अंबेडकर नगर। भाजपा लोक सभा प्रत्याशी रितेश पाण्डेय की शुक्रवार को  जिला मुख्यालय पर हुई ऐतिहासिक नामांकन रैली वा जन सभा में उमड़ी भारी भीड़ के बीच हुए नामांकन के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार तेजी से हुआ है।भाजपा कार्यकर्ताओं का जन जन से सम्पर्क लगातार जारी है।

         शनिवार को अपना दल (एस)की अकबरपुर नगर की एक मैरेज लॉन में संपन्न हुई कार्यकर्ता सम्मेलन में बोलते हुए भाजपा लोक सभा प्रत्याशी रितेश पाण्डेय ने कहा कि भाजपा ने सर्व समाज के गरीबों को ध्यान में रखते हुए ही केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को लागू किया है। कहा कि देश के कमेरा समाज का देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की केंद्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार समाज की कमजोर और निचले पायदान पर जीवन यापन कर रही जातियों और समाज के लिए कई अहम योजनाएं संचालित कर रही हैं। जिनका सीधा लाभ समाज की हर जातियों के गरीब परिवारों को मिल रहा है। कहा कि भाजपा सरकार ने किसी भी योजना का लाभ किसी की जाति पूंछ कर नहीं दिया है।सपा बसपा की सरकारों ने जातियों के आधार पर ही योजनाओं का लाभ दिया है।भाजपा सरकारें बिना किसी भेद भाव किए लाभ दिया है।समाज के गरीब,किसान,छोटे व्यापारी,युवा और महिलाओं के हितों के लिए भाजपा सरकार बचनबद्ध है।दूसरी तरफ लोक सभा प्रभारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू और लोक सभा संयोजक अवधेश द्विवेदी क्षेत्र में लगातार जन सम्पर्क में लगे हैं।अकबरपुर नगर क्षेत्र की मुरादाबाद शक्ति केंद्र के रसूलाबाद में जनसंपर्क के दौरान लोक सभा प्रभारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू ने कहा कि भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ जिन भी समाज के लोगों को मिल रहा है वह चाहते हैं कि तीसरी बार पुनः मोदी  की ही सरकार बने इस लिए जनता स्वयं भाजपा प्रत्याशी का चुनाव लड़ रही है।

           भाजपा जिला/ लोक सभा मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने बताया है कि उपरोक्त सम्मेलन और जन संपर्क में मुख्य रूप से अपना दल (एस) प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह,जिलाध्यक्ष फूल चंद पटेल,प्रदेश सचिव चिकिसा मंच डाक्टर विवेक वर्मा,शिक्षक मंच नेता चौधरी भूपेंद्र सिंह पटेल, विधान सभा अध्यक्ष शमशेर राजभर, शीलम कन्नौजिया,सह लोक सभा मीडिया प्रभारी बजरंगी पाठक,सभासद प्रदीप मिश्र रिंकू,प्रमुख व्यवसाई राजेंद्र प्रसाद तिवारी गोली,भाजपा नगर अध्यक्ष शिव पूजन राजभर,महामंत्री अमित सिंह,बूथ अध्यक्ष अनिकेत अग्रहरि शामिल रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments