अयोध्या। राष्ट्रीय फार्मेसी शिक्षा दिवस पर अवध विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में फार्मेसी के निदेशक प्रो. शैलेन्द्र कुमार, बीफार्म कोर्डिनेटर डॉ. अनिल कुमार, कोर्डिनेटर डॉ. सिंधु सिंह और डॉ. अंकुर श्रीवास्तव ने मॉ सरस्वती व प्रो. श्रॉफ के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम में निदेशक शैलेन्द्र कुमार ने फार्मेसी जगत में श्रॉफ के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने ‘राष्ट्रीय फार्मेसी शिक्षा दिवस‘ और ‘फार्मा अन्वेशन 2025‘ के बैनर तले फार्मा और फार्मेसी प्रैक्टिस में उद्यमिता और स्टार्टअप, नवाचार, इनक्यूबेशन सेंटर और फार्मास्युटिकल स्टार्टअप के लिए छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया। प्रो. कुमार ने बताया कि फार्मेसी शिक्षा जगत में अपार संभावनाएं है। इस मुकाम को हासिल करने के लिए नवाचार पर कार्य करना होगा।
बीफार्मा कोर्डिनेटर डॉ. अनिल कुमार ने श्रॉफ के फार्मेसी शिक्षा जगत में किए योगदान को फार्मेसी कॅरियर में बल देने की बात कही। कोर्डिनेटर डीफार्मा डॉ. सिन्धू सिंह ने कहा कि एमएल श्रॉफ की वजह से ही हम इस मुकाम पर खड़े हैं। कार्यक्रम की रुपरेखा श्रीमती पूनम और ज्योति वैश्य द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन छात्रा योग्या मिश्रा ने की। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अंकुर श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. विमल यादव, डॉ. अजय शुक्ला, कुणाल अगम, विनीत भारती, मोहम्मद तल्हा, अवनीश, दीपा यादव, पूनम सिंह, अलका श्रीवास्तव, ओपी यादव, अतुल शुक्ला, ज्योति वैश्य, प्रियंका राजपूत सहित फार्मेसी के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।