अयोध्या। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने होली संगठन के अध्यक्ष आर के बनौधा व सचिव डॉक्टर प्रवीण मौर्य बाल रोग विशेषज्ञ के नेतृत्व में डाभा सेमर स्थित नवोदय विद्यालय के प्रांगण में निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं का चेकअप कर उनको निशुल्क दवा वितरण व परामर्श दिया गया। चिकित्सा शिविर का लगभग 600 छात्र छात्राओं ने लाभ लिया।
इस चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर में डा. संजय पांडे नेत्र रोग विशेषज्ञ, डा. कुंवर वैभव मानसिक रोग, डा. शालिनी चौहान व डा. किरण चंद्र स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डा. मेहंदी दंत रोग, डा. अवनीश दुबे हड्डी रोग, डा. अपूर्व कौशल त्वचा रोग, डा. सौरभ जायसवाल मेडिसिन, डा. अंजलि सिंह डाइटिशियन वह अन्य डॉक्टरों की टीम इस चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर में अपनी सेवाएं दिया।
होली पर्व के अवसर आईएमए के सचिव डा. प्रवीण मौर्य चिकित्सको की टीम के साथ अनाथ आश्रम पहुंचे। नाथ बच्चों को गुजिया मिठाई पिचकारी अबीर रंग देकर बधाई दिया। बाल रोग विशेषज्ञ डा. प्रवीण मौर्य ने सभी बच्चों को केमिकल वाले रंगों से बचकर होली खेलने की सलाह दिया।