जलालपुर अंबेडकर नगर। राजस्व प्रशासन की मिली भगत से तालाब की जमीन पर रात में मिट्टी पिटाई कर अवैध कब्जा किया जा रहा हैं । मामला नगर स्थित कबीर मठ के पीछे तालाब संख्या 74 जौकाबाद मोहल्ला का है। नगर पालिका क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर कबीर मठ स्थित है। इसी मठ के पीछे तालाब गाटा संख्या 74 स्थित है। वर्तमान समय में इस तालाब के चारों तरफ भू माफियाओं ने अवैध तालाब कब्जा कर टीन शेड आदि का निर्माण कर लिया है।दो दर्जन से अधिक घरों के बीच में स्थित यह तालाब अपने अस्तित्व के लिए जूझ रहा है। इसी जौकाबाद मोहल्ला निवासी निर्मला देवी ने मुख्य सड़क पर बड़ा गेट लगा रखा है। रात में इसी गेट से मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली तालाब तक पहुंचती है और तालाब में मिट्टी डालकर रात में ही पटाई की जा रही है ।इस तालाब में जलालपुर देहात पांडे कॉलोनी समेत अन्य मोहल्ला का पानी जाता है। अभी वर्ष दो वर्ष पहले इसी तालाब पर छठ पूजा का कार्यक्रम होता था। तालाब के चारों तरफ घर बन जाने के वजह से छठ पूजा आदि के श्रद्धालु अब व्रत तीज त्यौहार का कार्यक्रम तमसा नदी घाट पर करने लगे। निर्माण से पहले आसपास के लोगों ने राजस्व विभाग से कई बार शिकायत भी दर्ज कराई किंतु अवैध कब्जा नहीं हटाया गया। छाछू मोहल्ला निवासी अभिषेक कुमार गुप्ता ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर तालाब को सुरक्षित तथा इस पर किए गए अतिक्रमण कर्ताओं के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की मांग की है। नागरिकों की शिकायत पर हल्का लेखपाल रजनीश वर्मा ने जांच किया किंतु अभी तक कोई विधिक कार्यवाही नहीं की गई। उप जिलाधिकारी सुभाष सिंह ने बताया कि जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया गया है।