◆ अवैध पार्किंग करने वालों के विरुद्ध भी होगी कठोर कार्यवाही, निगम पार्किंग स्थल पर भी मिली अनियमितता
◆ नौ स्थान पर अधिकारियों ने ईटीएफ संग मारा छापा
अयोध्या। दर्शन करने के लिए अयोध्या आ रहे श्रद्धालुओं से पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली की शिकायतों के मद्देनजर नगर निगम ने जांच अभियान चलाया। जांच अभियान में पांच पार्किंग स्थल बिना अनुमति चलते पाए गए, जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का फैसला किया गया।
अयोध्या नगर निगम परिक्षेत्र में अपर आयुक्त सुमित कुमार की अगुवाई में जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान रायबरेली रोड, सुल्तानपुर रोड, अयोध्या, देवकाली तथा उदया पब्लिक स्कूल के आसपास नौ स्थानों पर पार्किंग की जांच की गई। अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार ने बताया कि इस दौरान उदया पब्लिक स्कूल के आसपास बिना परमिशन पांच पार्किंग स्थल सक्रिय पाए गए, इन इन सभी अवैध पार्किंग संचालकों को तत्काल नोटिस दिए जाने के निर्देश दिए गए।
जनसंपर्क अधिकारी मुकेश पांडे ने बताया कि बाकी संचालकों को कहा गया है कि नगर निगम में प्रार्थना पत्र देकर पार्किंग की अनुमति प्राप्त कर लें अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण दल में कर अधीक्षक जयप्रकाश, राजस्व निरीक्षक देवी प्रसाद, ईटीएफ प्रभारी वीके सिंह, अमरजीत आदि शामिल रहे।
निगम पार्किंग स्थल पर भी मिली अनियमितता
निगम के पार्किंग स्थल की जांच में संचालकों की के स्तर से बढ़ती जा रही लापरवाही भी सामने आई है नगर निगम से के तीन पार्किंग स्थलों की जांच में मौके पर रेट लिस्ट नहीं मिली और ना ही स सिस्टम से अनाउंसमेंट की ही व्यवस्था मौके पर मिली इसे देखते हुए पार्किंग संचालकों को रेट लिस्ट लगाने एवं सिस्टम की व्यवस्था कर अनाउंसमेंट करने की हिदायत दी गई अपर नगर आयुक्त ने बताया कि नियम का पालन न करने पर उनका टेंडर निरस्त कर दिया जाएगा।