बसखारी अंबेडकर नगर। छात्रा की मौत के मामले में आ रहे नित नए मोड़ के मामले को पुलिस अभी ठीक से सुलझा भी नहीं पाई थी कि इसी बीच इस घटना के पांचवें दिन इसी थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड से हड़कंप मच गया। क्षेत्र में हुए इस दोहरे हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया।।आशनाई के चक्कर में हुए इस दोहरे हत्याकांड को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। बता दे कि बीते शुक्रवार को छात्रा से हुई छेड़खानी दौरान हुई मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हो पाया था कि बीते मंगलवार की रात्रि हंसवर थाना क्षेत्र के झाझवा में हुए दोहरे हत्याकांड ने सनसनी फैला दी। मंगलवार की रात में झाझवा निवासी जाहिर के घर घुसे आसिम ने चाकू से गोदकर जाहिर पुत्र गुलाम उम्र लगभग 68वर्ष की हत्या कर दी। इतना ही नहीं खून के जुनून में डूबा सरफिरा बीच बचाव करने के लिए आये हेलाल पुत्र जहीर, तहजीब फातिमा व आयशा के भी ऊपर चाकूबाजी करते हुए टूट पड़ा। इस चाकू बाजी में हमला करने वाले सरफिरे के साथ हेलाल,तहजीब फातिमा व आयशा गंभीर रूप से घायल हो गए। अर्धरात्रि के बाद हुई घटना की सूचना पाकर मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे थाना अध्यक्ष अरुण कुमार सरोज ने घायलों को इलाज के लिए सीएससी पहुंचाया जहां से प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिसमें हमला करने वाले युवक आसिफ की जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। और अन्य घायलों की हालत चिंताजनक होने के कारण उन्हें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है। इस हत्या कांड की गंभीरता को देखते हुए जी अयोध्या प्रवीण कुमार ने पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी संजय नाथ तिवारी के साथ मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का मुआयना किया और जरूरी जानकारी प्राप्ति की। बताया जाता है कि इस हत्याकांड में सलमान नाम का एक आरोपी और भी शामिल था। इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष अरुण कुमार सरोज ने बताया कि मामले में पीड़ित परिजन के प्रार्थना पत्र पर आसिम व सलमान के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिसमें आसिम की मौत हो चुकी है। साथ ही अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई करने के साथ दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना में मृतक आसिम के साथ सलमान के भी शामिल होने का आरोप
बताया जाता है कि इस हत्याकांड में सलमान नाम का एक आरोपी और शामिल था। जिससे आयशा की शादी तय हुई थी। और आयशा ने 3 दिन पहले शादी करने से इनकार कर दिया था। शंका जताई जा रही है कि इसी से खुन्नास खाए सलमान व आसिफ ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है। और हल्ला गुहार पर लोगों की जुटने वाली भीड़ देखकर सलमान मौके से फरार हो गया और आसिम भीड़ का शिकार हो गया। फिलहाल सच्चाई क्या है? यह तो पुलिस की तफ्सीस के बाद ही पता चल पाएगा।