◆ शिकायतों के बाद भी सरकारी नल के ठीक न होने पर बिफरे एडीएम प्रशासन
◆ समाधान दिवस में बीडीओ का प्रतिनिधि देख एडीएम प्रशासन ने लगाई कड़ी फटकार
मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील सभागार आयोजित समाधान दिवस में एडीएम प्रशासन अनुरुद्ध प्रताप सिंह सरकारी नल खराब होने की शिकायत पर ग्राम विकास अधिकारी को जमकर फटकार लगाई। शिकायत कर्ता का आरोप था कि कई बार शिकायत करने के बाद भी सरकारी नल ठीक नही हुआ।
निमड़ी पूरे बेला भारी गांव निवासी कालीदीन ने अपने दिए हुए शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि पिछले दो माह से घर के सामने लगा सरकारी नल खराब है, जबकि इस संबंध में कई बार ग्राम विकास अधिकारी से शिकायत भी की, लेकिन आज तक नल नहीं बन सका। शिकायत मिलते ही एडीएम प्रशासन अनुरुद्ध प्रताप सिंह ने खंड विकास अधिकारी हैरिंग्टनगंज को बुलाया तो पता चला कि उनके स्थान पर एक ग्राम विकास अधिकारी प्रतिनिधि के रूप में आया हुआ है जिसे देखते ही एडीएम प्रशासन अनुरुद्ध प्रताप सिंह नाराज हो गए और फटकार लगाते हुए संबंधित ग्राम सभा के ग्राम विकास अधिकारी को बुलाने के लिए कहा। करीब 1 घंटे बाद पहुंचे ग्राम सभा निमड़ी के ग्राम विकास अधिकारी विमल कुमार को जमकर फटकार लगाई और कहा कि सरकार आमजन की प्यास बुझाने के लिए टैंकर से जल उपलब्ध करवाती है और आप गांव में न जाकर लोगों को प्यासे रखने का काम करते हैं। चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि रविवार की शाम तक यदि नल को ठीक नहीं कराया गया तो सस्पेंशन लेटर तुम्हारे पास पहुंच जाएगा।
निमड़ी के रहने वाले कालीदीन ने यह भी शिकायत किया कि गांव में बने नाले की दीवाल पहले ही बारिश में ढह गई है। यदि शीघ्र नाले की दीवाल को ठीक न कराया गया तो कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। समाधान दिवस में प्रस्तुत शिकायत में से एक का भी निस्तारण मौके पर नहीं हो सका।
संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकतर मामले सरकारी भूमि पर अवैध कब्जेदारी से संबंधित रहे। समाधान दिवस के दौरान एडीएम प्रशासनिक अनुरुद्ध प्रताप सिंह ने समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों व प्रतिनिधियों को खाना पूर्ति न करने का निर्देश देते हुए कहा कि स्थल पर जाकर पीड़ित से मिले तभी कोई रिपोर्ट लगाए। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार सोनकर, उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रत्न सिंह, क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर सुनील कुमार सिंह, तहसीलदार मिल्कीपुर प्रदीप कुमार सिंह, नायब तहसीलदार आनंद प्रकाश राय, खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर केके सिंह, उपखंड अधिकारी विद्युत मिल्कीपुर अमित कुमार सिंह, पूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर रषीश कुमार, मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों के प्रतिनिधि व अन्य विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे।