◆ मिल्कीपुर विधानसभा के अमानीगंज में एक देश एक चुनाव पर हुई संगोष्ठी
अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के अमानीगंज स्थित बाबू इंद्र बहादुर सिंह स्मारक महाविद्यालय में शनिवार को ’एक देश, एक चुनाव’ की अवधारणा पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि ’एक देश, एक चुनाव’ से देश में समय, धन और संसाधनों की बचत होगी। बार-बार चुनाव होने से प्रशासनिक अमला, शिक्षण संस्थान और आर्थिक गतिविधियां प्रभावित होती हैं। यदि पूरे देश में एक साथ चुनाव हों तो विकास कार्यों में निरंतरता आएगी और जनता का विश्वास मजबूत होगा।
पूर्व सांसद ने कहा कि भारत जैसे विशाल लोकतंत्र में हर साल कहीं न कहीं चुनाव होते रहते हैं, जिससे शासन व्यवस्था पर अनावश्यक दबाव पड़ता है। एक साथ चुनाव से सरकारें अपनी पूरी ऊर्जा विकास कार्यों में लगा सकेंगी और लोकतंत्र और भी मजबूत होगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस विषय पर गहन चिंतन करें और जागरूकता फैलाएं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश सिंह ने की। कार्यक्रम के संयोजक पूर्व मंडल अध्यक्ष देवेंन्द्र सिंह थे। मौके पर बड़ी संख्या में शिक्षक, अधिवक्ता, महाविद्यालय के छात्र सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।