अयोध्या। शहर के साहबगंज बछड़ा सुल्तानपुर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पांच वर्षीय बेटे को जमीन पर पटक दिया जिससे उसकी भी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है। पुलिस व फारेंसिक की टीम ने घटनास्थल पर जांच की है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें बनाई गई है। आरोपी व उसका परिवार असम का रहने वाला है। यहां पर झोपड़ी बना कर रहता है व कबाड़ बीनने का काम करता है।
शुक्रवार की रात पति-पत्नी के मध्य किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। विवाद में पति शाहजहां खंडकर ने पत्नी नेशिया बेगम (35) की बांके से गला पर वार करके हत्या कर दी। झोपडी में सो रहे अपने बेटे सहादकर खेडकर को जमीन पर पटक दिया जिससे उसकी भी मौत हो गई। शनिवार की सुबह आरोपी का बड़ा पुत्र नेबुतुल्ला (10) जब झोपड़ी में पहुंचा अपनी मां तथा भाई का शव जमीन पर पड़ा हुआ देखा। उसने बताया कि रात में मम्मी-पापा में झगड़ा हो रहा था जिसकारण वह दूसरी झोपड़ी में सोने चला गया था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। एसएसपी राजकरन नैय्यर, एसपी सिटी मधुबन सिंह, सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह, नगर कोतवाल अश्वनी पाण्डेय घटना स्थल पर पहुंचे। फारेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं।
एसएसपी राजकरन नैय्यर ने बताया प्रथम दृष्टता देखने में लग रहा है कि बांके के वार से हत्या की गई है। आरोपी को पकड़ने के लिए दो टीम बनाई गई हैं। ये लोग असम के बरबटा जिले के रहने वाले है। 8 माह पहले अयोध्या आए हैं। नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव बछड़ा सुलतानपुर में परिवार के साथ डेरा डालकर रह रहा था। कबाड़ बीनने का काम करता है।