जलालपुर अंबेडकर नगर। युवती का दुपट्टा खींचने, मां बहन की गाली देने तथा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने के मामले में पुलिस से शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं होने से आहत पीड़िता ने क्षेत्राधिकारी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। प्रकरण जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है । पीड़िता ने क्षेत्राधिकारी को तहरीर देते हुए बताया कि 22 अगस्त को शाम लगभग साढ़े चार बजे मटिही चौराहे पर एक दुकान पर बर्गर खरीद रही थी, उसी समय विपक्षी बृजेश सिंह निवासी ग्राम सभा मुस्तफाबाद मेरे बगल आकर खड़ा हो गया तथा मुझसे मेरे पापा का नाम पूछने लगा। इसी दौरान उसने मेरा दुपट्टा खींच लिया तथा मां बहन की गाली देते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। ततपश्चात मैं जैतपुर थाना पहुंचकर तुरंत प्रार्थना पत्र दिया परंतु थाने पर कोई कार्रवाई नहीं की गई । मुझे 25 अगस्त को घंटों थाने पर बैठाया गया। फिर कहा गया कि आज जाओ अब कल आना । इस प्रकार मैं असुरक्षित महसूस कर रही हू। किसी भी समय अप्रिय घटना घट सकती है। क्षेत्राधिकारी अजेय कुमार शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जैतपुर थाना अध्यक्ष वंदना अग्रहरी से बात कर तुरंत कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जैतपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध यथोचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है।