जलालपुर अंबेडकर नगर। बीते दिवस बकरी चरा रहे किशोर की मौत के मामले मे नामजद आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज नही होने से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष पर विपक्षियो से मिली भगत का आरोप लगाकर शव रखकर मार्ग को जाम कर दिया।जिससे पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गये। सूचना पर कई थाने की पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे एसडीएम और सीओ ने परिजनों को समझा बुझाकर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुकदमा दर्ज कराया तब जाकर परिजन शव को दफनाने के लिए तैयार हुए। ।घटना मालीपुर थाना के हासिमपुर गांव में बीते बुधवार शाम को घटित हुई थी। बीते बुधवार शाम को जलालपुर कोतवाली के बसिया गांव निवासी शिव पूजन यादव का ट्रैक्टर ट्राली इसी गांव का चालक बृजेश यादव ले जा रहा था।गांव का किशोर रेहान सड़क के किनारे बैठकर बकरी चरा रहा था। चालक बृजेश तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली से किशोर को रौंद दिया था। नगपुर अस्पताल में किशोर के मौत की पुष्टि कर दी गई। इधर जलालपुर पुलिस किशोर के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया उधर पिता मोहम्मद मुस्लिम रात में तहरीर लेकर थानाध्यक्ष के पास गया। थानाध्यक्ष ने सुबह आकर तहरीर देने की बात कही। पुत्र की मौत से आहत परिजन वापस लौट आये।सुबह परिजन थानाध्यक्ष से मिले। थानाध्यक्ष ने तहरीर में नामजद आरोपियों के नाम के बजाय अज्ञात में तहरीर देने की बात कही।परिजन तैयार नहीं हुए। दोपहर बाद जब किशोर का शव घर पहुंचा परिजनों में कोहराम मच गया। मुकदमा दर्ज नही होने तथा विपक्षियो से मिलीभगत का आरोप लगाकर पीड़ित परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह और सीओ देवेन्द्र कुमार ने काफी देर तक समझा बुझाकर जाम खुलवाया और एफ आई आर की कापी परिजनों को सौप दिया । तब जाकर परिजन शव को दफनाने के लिए तैयार हुए। अपर पुलिस अधीक्षक श्यामदेव,सीओ अकबरपुर घटना स्थल पहुंच जायजा लिया। सीओ देवेन्द्र कुमार मौर्य ने बताया कि पुलिस का यह रवैया ठीक नहीं है जिसकी जांच करायी जायेगी।