@ बिपिन सिंह
पूराबाजार, अयोध्या । मानव की सेवा से बड़ा कोई संस्कार नहीं , कोई पुण्य नहीं,कोई तीर्थ नहीं I निःस्वार्थ सेवा के बाद जो संतोष और शांति मिलती है ,उसका कोई मोल नहीं हो सकता I
यह बात आज ग्राम पंचायत मड़ना के प्रभातसदन में कीर्तिशेष समाज सेवी प्रभात सिंह के तीसरी पुण्यतिथि से एक दिन पूर्व मेधावी छात्र-छात्राओं के प्रतिभा सम्मान समारोह में पुरस्कार प्राप्त छात्र-छात्राओं को आशिर्वाद देते हुए लखनऊ से पधारे मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के प्रान्त प्रचारक कौशल ने संघ के प्रान्त संपर्क प्रमुख गंगा सिंह एवं जिला कार्यवाह वेद प्रकाश के उपस्थिति में कहा कि ब्लाक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष शिवेन्द्र सिंह समाज में रहकर निरंतर गरीब, जरुरतमंद की सेवा करके जो पुण्य अर्जित करते आ रहे हैं उससे बड़ा इनके लिए दुनिया का कोई पारितोष नहीं है I
उन्होंने कहा कि मानव की सेवा ही वास्तविक अर्थ में ईश्वर की सेवा है I मानव सच्चिदानंद और अनादि परब्रह्म की जीवित कृति है I इसलिए मानव की सेवा साक्षात परमात्मा की पूजा है और यह सभी उपासना से ऊपर है । यह प्रेरणा उनको स्मृतिशेष पिता बाबू प्रभात सिंह से विरासत के रुप में मिला है I
अपने कीर्तिशेष पिता समाज सेवी रहे बाबू प्रभात सिंह से ही मानव मात्र के प्रति सेवाभाव , सदाचारी व्यवहार एवं सभी जीवों के प्रति दया करने की सीख और प्रेरणा ली हैI
ब्लाक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि हमने अपने कीर्तिशेष पिता समाज सेवी रहे बाबू प्रभात सिंह से ही मानव मात्र के प्रति सेवाभाव , सदाचारी व्यवहार एवं सभी जीवों के प्रति दया करने की सीख और प्रेरणा ली हैI
उन्होनें बताया कि रविवार को विकास खण्ड पूराबाजार के ग्राम पंचायत मड़ना में परंपरागत तरीके से “मेधावियों का प्रतिभा सम्मान एवं जरुरतमंदों को कंबल वितरण समारोह” का आयोजन किया जाएगा।पिछले वर्ष की तरह इस बार भी यह विशाल समारोह ब्लाक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष शिवेन्द्र सिंह ने पूज्य पिता कीर्तिशेष श्री प्रभात सिंह के तृतीय पुण्यतिथि पर आयोजित किया जा रहा है । इस विशाल समारोह में करीब 20 हजार निराश्रितों, दिव्यांगो , जरुरतमंद लोगों को निःशुल्क कंबल के साथ ही हाईस्कूल के प्रतिभावान मेधावी छात्र-छात्राओं को उपहार स्वरुप साइकिलें वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि समारोह में इस बार रामनगरी अयोध्या धाम के पूज्य संत, महंत,धर्माचार्य,प्रदेश सरकार के कई कद्दावर मंत्री,जनपद अयोध्या तथा विभिन्न जनपदों के जनप्रतिनिधि, समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्ध जनों के साथ ही दर्जनों की तादात में समाजसेवी शामिल होंगे। सर्तक कार्यकत्ताओ की एक बड़ी टीम तैयार की गई है,जिन्हें पहले चरण में आमंत्रण पत्र वितरण से लेकर सूची तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी ,और अब आयोजन स्थल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगाया गया है।